West Bengal: आज दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश होने से महुआ मोइत्रा का इनकार
पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने कहा है कि वह विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए दिल्ली नहीं जाएंगी.
कोलकाता, 28 मार्च : पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने कहा है कि वह विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए दिल्ली नहीं जाएंगी.
उन्होंने गुरुवार को कृष्णानगर में मीडियाकर्मियों से कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के तहत वह अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में जाएंगी. पिछले साल दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित मोइत्रा को गुरुवार को ईडी के नई दिल्ली कार्यालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: लालू कांग्रेस के नेताओं को बता रहे ‘औकात’, देश में ‘इंडिया’ गठबंधन का कोई वजूद नहीं- गिरिराज सिंह
इसके पहले भी वह 11 मार्च और 19 फरवरी को ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं थीं. 23 मार्च को, ईडी ने पश्चिम बंगाल में मोइत्रा से जुड़े तीन स्थानों पर छापेमारी की थी.