कोलकाता: कोरोना महामारी को लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) भी परेशान हैं. इस राज्य में भी हर दिन कोरोना वायरस के मामले पाए जाने के साथ ही लोगों की जानें भी जा रही हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल से खबर है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ एक बड़ा दाव चला हैं. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए ऐलान किया है कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले वॉलेंटियर के परिवार को सरकारी नौकरी दी जायेगी.
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी अपने बयान में केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल सरकार को बदनाम करने को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा राज्य में आत्महत्या को भी मोदी सरकार हत्या करार देती हैं. जबकि राज्य में राजनीतिक हिंसा में कमी आई है. लेकिन केंद्र सरकार राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह के आरोप लगाती है. यह भी पढ़े: CM ममता बनर्जी का विरोधियों पर हमला, बोली- पश्चिम बंगाल कोरोना और साजिश दोनों से जीतेगी
Job will be given to a family member of civic volunteers who died due to coronavirus: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee pic.twitter.com/qMscGk9ikK
— ANI (@ANI) December 22, 2020
बता दें कि ममता ने कोरोना से मरने वाले पीड़ितों के नौकरी का ऐलान तो कर दिया हैं. लेकिन उनका यह ऐलान कहीं-ना कहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हैं. क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती कि राज्य में एक बार फिर से ममता बनर्जी की सरकार बन पाए. ऐसे में ममता बनर्जी राज्य के मतदाताओं को रिझाने के लिए यह नहीं चल चली हैं. ताकि राज्य के सत्ता में टीएमसी की फिर से वापसी हो सके.