Wayanad Landslide: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राहत शिविरों का किया दौरा, पीड़ितों से मिले
Photo Credit:X

Wayanad Landslide:  पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने बुधवार को केरल के वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए स्थापित राहत शिविरों का दौरा किया. उन्होंने पीड़ितों से मिलकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें सांत्वना दी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगी.

सरकार उनके पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए काम कर रही है. केरल के वायनाड में मंगलवार तड़के भूस्खलन हुआ था. इस घटना में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के लिए दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड की घटना पर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में चर्चा के दौरान संवेदना प्रकट की. यह भी पढ़ें: Delhi Coaching Centre Deaths: SUV ड्राइवर समेत पांचों आरोपियों को नहीं मिली जमानत

उन्होंने केरल की वाम मोर्चा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि मैं सदन के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को केरल सरकार को अर्ली वार्निंग भारत सरकार की ओर से दी गई थी. फिर 24 और 25 जुलाई को भी चेतावनी दी गई थी. उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को बताया गया था कि 20 सेंटीमीटर से ज्यादा वर्षा होगी, लैंडस्लाइड होने की संभावना है, मिट्टी भी गिर सकती है और लोग दबकर मर भी सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस वार्निंग को पढ़ती, इन पर काम करती तो नुकसान कम किया जा सकता था.