मुर्शिदाबाद हत्या कांड: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने घटना पर जताया दुःख, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

मुर्शिदाबाद कांड पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए घटना पर दुःख जताया है. इसके साथ ही राज्यपाल इस घटना को लेकर अधिकारियों से अविलंब रिपोर्ट मांगी हैं.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Photo Credits ANI)

कोलकाता: मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad district) में एक स्कूल शिक्षक और उनके परिवार के सदस्यों की बर्बर हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) ने गुरुवार को कहा कि घटना राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, उनकी पत्नी तथा आठ वर्षीय पुत्र की उनके घर में अज्ञात लोगों ने बर्बर हत्या कर दी थी.

धनखड़ ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुर्शिदाबाद जिले में स्कूल शिक्षक, उनकी पत्नी और पुत्र की अमानवीय बर्बर हत्या से मैं स्तब्ध, व्यथित और दुखी हूं। यह घटना राज्य के हालात और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में RSS कार्यकर्ता की गर्भवती पत्‍नी और बेटे सहित हत्या, पुलिस जांच में जुटी

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से हत्या की घटना पर अविलंब रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कानून प्रवर्तन एजेंसियों से दोषियों का पता लगाने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान करता हूं.’’

Share Now

\