कोलकाता: मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad district) में एक स्कूल शिक्षक और उनके परिवार के सदस्यों की बर्बर हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) ने गुरुवार को कहा कि घटना राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, उनकी पत्नी तथा आठ वर्षीय पुत्र की उनके घर में अज्ञात लोगों ने बर्बर हत्या कर दी थी.
धनखड़ ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुर्शिदाबाद जिले में स्कूल शिक्षक, उनकी पत्नी और पुत्र की अमानवीय बर्बर हत्या से मैं स्तब्ध, व्यथित और दुखी हूं। यह घटना राज्य के हालात और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में RSS कार्यकर्ता की गर्भवती पत्नी और बेटे सहित हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Jagdeep Dhankhar, West Bengal Guv on murder of a teacher-cum-RSS worker,his wife&child in Murshidabad: There has been no response from state machinery so far,this is a serious reflection on the situation in which we are living. I have spoken to the authorities & sought an update. pic.twitter.com/hG6LAXDwnE
— ANI (@ANI) October 10, 2019
राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से हत्या की घटना पर अविलंब रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कानून प्रवर्तन एजेंसियों से दोषियों का पता लगाने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान करता हूं.’’