पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली- मुंबई तक हड़ताल पर डॉक्टर, AIIMS के बाहर जमा हुई भीड़
बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का असर अब देश के अन्य हिस्सों में भी दिखना शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों का समर्थन करते हुए राजधानी में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने हड़ताल बुलाई है. दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है.
पश्चिम बंगाल से शुरू हुई जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को अब देशभर के डॉक्टरों का समर्थन मिल रहा है. बंगाल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना से मेडिकल एसोसिएशन में गुस्सा है. बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का असर अब देश के अन्य हिस्सों में भी दिखना शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों का समर्थन करते हुए राजधानी में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने हड़ताल बुलाई है. दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है.
हड़ताल सबसे ज्यादा असर AIIMS जैसे बड़े अस्पतालों पर देखने को मिल रहा है. यहां OPD में नए मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है. कई शहरों में डॉक्टर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों पर संकट टूट पड़ा है. AIIMS के बाहर मरीजों के परिजन परेशान घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कोलकाता के डॉक्टरों के समर्थन में आए महाराष्ट्र के डॉक्टर, एक दिन के प्रतीकात्मक हड़ताल की शुरुआत की
Delhi: Patients face difficulties as Resident Doctors Association (RDA) of AIIMS is on strike today over violence against doctors in West Bengal. Relative of a patient says, "My mother's dialysis was scheduled for today, we were told to go & get it done from somewhere else," pic.twitter.com/sFVF6D8VMj
— ANI (@ANI) June 14, 2019
महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेसीडेंट डॉक्टर्स (मर्द) आज पश्चिम बंगाल में हुई घटना के विरोध में हड़ताल करेंगे. उन्होंने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, हम आज अपनी ओपीडी, वार्ड और एकेडमिक सेवाएं सुबह आठ बजे से शाम के पांच बजे तक बंद रखेंगे. आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी.
बता दें कि पूरा मामला कोलकाता स्थित एनआरएस मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत से शुरू हुआ. मौत के बाद बुजुर्ग के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था और दो डॉक्टरों की पिटाई कर दी गई थी. आरोपों के मुताबिक करीब 200 लोग ट्रकों में भरकर आए थे और अस्पताल परिसर पर हमला बोल दिया. इस हमले में दो जूनियर डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गए थे.