कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को दिया डॉक्टरों से बातचीत करने आदेश, कहा- जल्द मामला सुलझाए

हाईकोर्ट की ओर से राज्य की ममता बनर्जी सरकार से हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से बात करने को कहा गया और बातचीत से पूरा समाधान करने को कहा गया है. कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को झटका देते हुए कहा है कि पहले वह हड़ताली डॉक्टर्स से बातचीत करे. इसके अलवा हाईकोर्ट ने ममता सरकार से पूछा कि उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं.

हड़ताल पर डॉक्टर (Photo Credits: IANS)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल के बीच कोलकाता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने बड़ा आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को कहा है कि वह तुरंत हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से बातचीत करे और मामले को सुलझाए. बता दें कि पश्चिम बंगाल में तीमारदारों की ओर से डॉक्‍टरों के साथ की गई मारपीट के बाद हुई डॉक्‍टरों की हड़ताल के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में गुरुवार को याचिका लगाई गई थी. शुक्रवार को इस मामले पर कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

हाईकोर्ट की ओर से राज्य की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार से हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से बात करने को कहा गया और बातचीत से पूरा समाधान करने को कहा गया है. कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को झटका देते हुए कहा है कि पहले वह हड़ताली डॉक्टर्स से बातचीत करे. इसके अलवा हाईकोर्ट ने ममता सरकार से पूछा कि उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली- मुंबई तक हड़ताल पर डॉक्टर, AIIMS के बाहर जमा हुई भीड़

पश्चिम बंगाल में पिछले चार दिनों से हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर्स को देशभर के डॉक्टर्स का साथ मिला है. राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों और बड़े शहरों में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है, इस हड़ताल की वजह से मरीजों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. डाक्टर्स के प्रदर्शन और हड़ताल के कारण दिल्ली के एम्स, सफदरजंग समेत देश के कई हिस्सों में अस्पतालों में मरीज परेशान दिखे.

हड़ताल का समर्थन करते हुए कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 16 डॉक्टर्स और नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 27 डॉक्टर्स ने अपना इस्तीफा दे दिया है. सभी का कहना है कि मौजूदा स्थिति की प्रतिक्रिया के रूप में हम सेवा देने में असमर्थ हैं, हम इस्तीफा देना चाहते हैं.

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को वो धमका रही हैं. उन्हें हड़ताल खत्म करने के लिए कदम उठाना चाहिए. डॉ. हर्षवर्धन आज ममता बनर्जी को पत्र लिखेंगे और डॉक्टरों की हड़ताल खत्म करने की अपील करेंगे.

Share Now

\