CM ममता बनर्जी का विरोधियों पर हमला, बोली- पश्चिम बंगाल कोरोना और साजिश दोनों से जीतेगी

पश्चिम बंगाल में इस समय राजनीति लड़ाई अपने चरम पर है. बंगाल में इस वक्त कोरोना वायरस के आलावा आरोप-प्रत्यारोप का सियासी पारा तेजी से चढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने विरोधियों पर तेजी से हमला किया है. ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि, मुझे वास्तव में बुरा लगता है कि जब हम COVID19 और अम्फान तूफान (Amphan) के खिलाफ लड़ रहे हैं और जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे समय में कुछ राजनीतिक दल हमारी सरकार को हटाने के लिए कह रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि पीएम मोदी को दिल्ली से हटा दिया जाए. उन्होंने कहा कि क्या यह राजनीति करने का समय है?

ममता बनर्जी (Photo Credits-Twitter)

पश्चिम बंगाल में इस समय राजनीति लड़ाई अपने चरम पर है. बंगाल में इस वक्त कोरोना वायरस के आलावा आरोप-प्रत्यारोप का सियासी पारा तेजी से चढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने विरोधियों पर तेजी से हमला किया है. ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि, मुझे वास्तव में बुरा लगता है कि जब हम COVID-19 और अम्फान तूफान (Amphan) के खिलाफ लड़ रहे हैं और जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे समय में कुछ राजनीतिक दल हमारी सरकार को हटाने के लिए कह रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि पीएम मोदी को दिल्ली से हटा दिया जाए. उन्होंने कहा कि क्या यह राजनीति करने का समय है?

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा पिछले तीन महीनों से वे कहां थे? हम जमीन पर काम कर रहे थे. बंगाल की सरकार COVID-19 और साजिश दोनों के खिलाफ जीतेगा. बता दें कि पूरी दुनिया जानती है कि पश्चिम बंगाल में एक तरफ ममता बनर्जी की सरकार है तो दूजी तरफ बीजेपी है. दोनों के दलों के भीतर सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं इनकी लड़ाई कई बार सामने आ चुकी है. पशिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर दोनों ही दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह 7 जून को बिहार के लिए और 8 जून को पश्चिम बंगाल के लिये रैली करेंगे. दोनों ही राज्यों में पार्टी वर्चुअल रैलियों के जरिये विधानसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद करेगी.

ANI का ट्वीट:- 

दूसरी तरफ 2021 के लिए पहली बार ममता बनर्जी भी वर्चुअल माध्यमों का सहारा लिया है. राज्य भर के सभी मतदाताओं के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से नई अभियान नीति बनाएंगी, क्योंकि कोविड -19 की स्थिति को देखते हुए बैठक, रैली निकालने जैसे कार्यों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा. गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण चुनाव को अभी तक स्थगित करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Share Now

\