पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के 12 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के आतंकी कैंप को बर्बाद कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के इस ऑपरेशन में 350 आतंकी मार गए थे. अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए हैं और मोदी सरकार से इसके सबूत मांगे हैं. तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi) से कहा कि विपक्ष होने के नाते हम ऑपरेशन और एयरस्ट्राइक की पूरी जानकारी चाहते हैं. सरकार इस बात का प्रमाण दे कि कहां बम गिराए गए और उसमें कितने आतंकी मारे गए?
गुरुवार को उन्होंने कहा कि जवानों का जीवन चुनावी राजनीति से ज्यादा कीमती है, लेकिन देश को यह जानने का अधिकार है कि पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले के बाद वास्तव में वहां क्या हुआ था?
ममता बनर्जी ने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद हमें बताया गया कि 300 से 350 आतंकवादी मारे गए, लेकिन मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट में ऐसी खबरें पढ़ीं जिनमें कहा गया कि कोई इंसान नहीं मारा गया. एक अन्य विदेशी मीडिया रिपोर्ट में केवल एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही गई थी. इसलिए हम पूरी जानकारी चाहते हैं. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान संसद में बोले पीएम इमरान खान, हमें डर था कि कहीं भारत मिसाइल अटैक न कर दे, इसलिए रात भर थे अलर्ट
दरअसल, 26 फरवरी को तड़के 3.00 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी अजहर मसूद के आतंकी कैपं पर हवाई हमला किया था, जिसमें 350 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था. ममता बनर्जी ने इस दावे को लेकर मोदी सरकार से सबूत पेश करने की मांग की है.
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ममता ने कहा कि वह देश के सुरक्षाबलों के साथ हैं, लेकिन चुनाव जीतने के लिए हम किसी युद्ध का समर्थन नहीं करते हैं और हम शांति की चाह रखते हैं.