पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की TMC की BJP को ललकार, राज्यसभा सीट में उम्मीदवार नहीं उतारने को लेकर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि बीजेपी राज्यसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस नेता सुष्मिता देव के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी. सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि 'भाजपा पश्चिम बंगाल में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए किसी उम्मीदवार को नामित नहीं करेगी. हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि अनिर्वाचित मुख्यमंत्री एक बार फिर से अनिर्वाचित हो जाएं. जय माँ काली."
पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि बीजेपी राज्यसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस नेता सुष्मिता देव के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी. सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि 'भाजपा पश्चिम बंगाल में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए किसी उम्मीदवार को नामित नहीं करेगी. हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि अनिर्वाचित मुख्यमंत्री एक बार फिर से अनिर्वाचित हो जाएं. जय माँ काली."
बीजेपी की पश्चिम बंगाल से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार को नामित नहीं करने के निर्णय के बाद, टीएमसी की सुष्मिता देव के निर्विरोध जीतने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच, सुष्मिता देव ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
बता दें कि टीएमसी ने पिछले हफ्ते सुष्मिता देव को नामित किया था. बता दें कि सुष्मिता देव ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हुई हैं. वहीं मानस भुनिया के पश्चिम मेदिनीपुर के सबांग से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए टीएमसी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया गया है. राज्यसभा सीट के लिए 4 अक्टूबर को होना है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (WB Chief Minister Mamata Banerjee) ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव (Bhabanipur By-Election 2021) में बीजेपी के खिलाफ हुंकार भर दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी (Mamata Benerjee TMC) यहां जोर-शोर से चुनाव प्रचार रहे हैं. वहीं इस दौरान टीएमसी ने पार्थ चटर्जी ने कहा कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में ऐतिहासिक अंतर से जीत हासिल करेंगी.
उन्होंने कहा, राज्य में विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद हर कोई टीएमसी में शामिल होना चाहता है. उन्होंने कहा, हर नेता ममता बनर्जी पर भरोसा जता रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, हम दूसरों के सामने नहीं झुकते, बल्कि हम साथियों को प्रशिक्षित करते हैं.