West Bengal Bhawanipur By-Election 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (WB Chief Minister Mamata Banerjee) ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव (Bhabanipur By-Election 2021) में बीजेपी के खिलाफ हुंकार भर दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी (Mamata Benerjee TMC) यहां जोर-शोर से चुनाव प्रचार रहे हैं. वहीं इस दौरान टीएमसी ने पार्थ चटर्जी ने कहा कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में ऐतिहासिक अंतर से जीत हासिल करेंगी.
उन्होंने कहा, राज्य में विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद हर कोई टीएमसी में शामिल होना चाहता है. उन्होंने कहा, हर नेता ममता बनर्जी पर भरोसा जता रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, हम दूसरों के सामने नहीं झुकते, बल्कि हम साथियों को प्रशिक्षित करते हैं.
She (West Bengal CM Mamata Banerjee) will win Bhabanipur seat by a historic margin. Everyone wants to join TMC and put their trust in Mamata Banerjee. We do not bow down to others, instead we train colleagues: TMC Minister Partha Chatterjee
— ANI (@ANI) September 20, 2021
वहीं इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर स्थित शीतला माता के मंदिर मत्था टेकने पहुंची. इस दौरान सीएम ममता ने पूजा-अर्चना कीं. वहीं इससे पहले उन्होंने भवानीपुर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी पूजा-अर्चना की थीं. जबकि अपने इस चुनावी क्षेत्र में ममता बनर्जी ने गुरुद्वारा और मस्जिद में भी मत्था टेका. बता दें कि 30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर उपचुनाव होना है.
मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए ममता बनर्जी का इस भवानीपुर सीट पर जीतना जरूरी है. बता दें कि भवानीपुर सीट पर करीब 40 फीसदी हिंदी भाषी मतदाता हैं. इस जिले में गुजराती. मारवाड़ी, सिख और बिहार के 40 फीसदी हिन्दी वोटर्स हैं. जबकी इस सीट पर 20 फीसदी मुस्लिम तो 40 प्रतिशत बंगाली वोटर्स हैं.
अपनी चुनावी रैलियों में मुख्यमंत्री बनर्जी आम तौर पर बंगाली भाषा का ही प्रयोग करतीं हैं लेकिन इस सीट पर अपने चुनावी प्रचार के दौरान मतदाताओं का दिल जीतने के लिए ममता बनर्जी हिंदी भाषा में संवाद कर रही हैं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होने हैं. इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. यहां ममता बनर्जी सहित कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 6 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी नंदीग्राम में हार गईं थीं जिसके बाद अब मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए ममता बनर्जी का भवानीपुर सीट पर जीत दर्ज करना जरूरी हो गया है.