Goa Assembly Elections 2022: विधानसभा चुनाव में मिली धमाकेदार जीत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister and Trinamool Congress leader Mamata Banerjee) अब राज्य के बाहर भी अपनी पार्टी तृणमलू कांग्रेस (TMC) को मजबूत करने में जुट गई हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) त्रिपुरा और असम के बाद अब गोवा विधानसभा चुनाव में भी में दमखम से लड़ने की तैयारी कर रही है. चुनावों को देखते हुए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी 28 अक्टूबर को पांच दिवसीय गोवा के दौरे पर जा रही हैं.
गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया है. टीएमसी के मैदान में उतरने के बाद अब गोवा में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला होगा.
West Bengal Chief Minister and Trinamool Congress leader Mamata Banerjee to visit Goa on 28th October, ahead of 2022 Assembly elections pic.twitter.com/zoDDturyt8
— ANI (@ANI) October 23, 2021
बता दें कि इससे पहले बुधवार को उत्तरी गोवा कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख उल्हास वासनकर अपने समर्थकों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ टीएमसी में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस महिला विंग की पूर्व महासचिव प्रिया राठौड़ भी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम चुकी हैं. वहीं इससे पहले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता लुइजिनो फलेरियो ने भी TMC को ज्वाइन किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस कई राज्यों में चुनाव लड़ने का ऐलान कर राष्ट्रीय स्तर की राजनीति पर अपना कब्जा जमाना चाहती है. ममता बनर्जी ने सार्वजनिक रूप से कई मौकों पर भी ये कह चुकी हैं कि अब उनकी नजर दिल्ली पर है.
बता दें कि 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में 2017 में हुए चुनावों में कांग्रेस ने सबसे अधिक 17 सीटें जीतीं थी. वहीं, बीजेपी को 13 सीटें मिली थी. हालांकि, बीजेपी ने क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.