WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी का बड़ा हमला, BJP को बताया बाहरी लोगों की पार्टी, कहा- पश्चिम बंगाल में उनके लिए कोई जगह नहीं
ममता बनर्जी ने कहा बंगाल में बाहरी लोगों के लिए कोई जगह नहीं
WB Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. चुनाव को अब से कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य से ममता बनर्जी की सरकार टीएमसी को सत्ता बेदखल करने के लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गई हैं. ताकि विधानसभा चुनाव में उन्हें कुर्सी से बेदखल किया जा सके. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने गुरुवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने अपने बयान में बीजेपी को बाहर की पार्टी बताते हुए कहा कि वह बंगाल को कभी भी ‘दंगा-प्रभावित गुजरात’ नहीं बनने देंगी.
ममता बनर्जी अपने तीखें बयानों को लेकर यहीं नहीं रुकी. उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर बोलते कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बाहरी लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. वे चुनाव के समय सिर्फ दंगा भड़काने के लिए आए हैं. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने बयान में केन्द्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा गृहमंत्री नहीं देखा जो नगरपालिका की बैठकों में भाग ले और किसी के निवास पर जाने के बाद भोजन करते समय तस्वीर खिंचवाए. यह भी पढ़े: Fact Check: क्या पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए बीजेपी ने ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ कर लिया है गठबंधन? फेक ट्वीट का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल
दरअसल भारतीय जनता पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद काफी उत्साहित हैं. ऐसे में वह 2021 में जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और उन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं. बीजेपी के नेता अभी से ही चुनावी मैदान तैयार करने में लगे हैं.