बीजेपी का बंगाल बंद आज, समर्थकों ने बस में लगाई आग, रेल सेवा प्रभावित
वहीं इस बंद के कारण हावड़ा-वर्धमान मेन लाइन, सियालदाह-बरासत बोंगायन सेक्शन , सियालदाह-डायमंड हार्बर सेक्शन और हावड़ा डिवीजन पर बांदल कटवा सेक्शन पर इसका असर पड़ा है
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में पिछले काफी समय से सियासी घमसान जारी है. बीजेपी हर मुद्दे पर ममता की सरकार को घेरने की फिराक में है. तो वहीं ममता बनर्जी भी इस कुर्सी की लड़ाई में अपना वर्चस्व कायम रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. पिछले सप्ताह पुलिस फायरिंग में मारे गए छात्रों के विरोध में बीजेपी ने आज (बुधवार) को 12 घंटे के बंद बुलाया है.
बीजेपी के इस बंद का असर पश्चिम बंगाल में सुबह से नजर आने लगा है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व बर्दवान जिले के नादनघाट क्षेत्र में रेल रोक दी. वहीं बंद के दौरान सरकारी बसों में तोड़फोड़ और मिदनापुर में बसों के टायर में आग लगा दिया गया है. वहीं जो बस सड़क पर चल रही हैं उनके ड्राइवरों ने सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहने हुए हैं. कोई बड़ी हिंसा न हो उसके मद्दे नजर पूरे इलाके में सुरक्षा के बंदोबस्त पुख्ता कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड पर खत्म होगा सस्पेंस, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला
वहीं इस बंद के कारण हावड़ा-वर्धमान मेन लाइन, सियालदाह-बरासत बोंगायन सेक्शन , सियालदाह-डायमंड हार्बर सेक्शन और हावड़ा डिवीजन पर बांदल कटवा सेक्शन पर इसका असर पड़ा है. बात दें कि पिछले बृहस्पतिवार को उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में पुलिस के साथ झड़प में ITI के छात्र राजेश सरकार और तपस बर्मन की मौत के विरोध में बीजेपी ने बंद ऐलान किया है.