पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भगदड़, महिलाएं-बच्चे घायल
रैली में भगदड़ के बाद धक्कामुक्की की चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की खबर है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि इस दौरान कई महिलाएं और बच्चे घायल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को मिशन पश्चिम बंगाल के तहत ठाकुर नगर में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी की इस रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए जिससे रैली में भगदड़ मच गई. हालांकि, स्थिति जल्द ही काबू कर ली गई. पीएम मोदी ने खुद स्थिति देखकर अपना भाषण छोटा कर दिया और लोगों से आगे आने की कोशिश नहीं न करने की अपील भी की, लेकिन उनकी अपील का कोई असर नहीं पड़ा. समर्थक मंच के सामने खाली जगह में कुर्सियां फेंकने लगे ताकि अंदरुनी हिस्से में जगह बन पाए जबकि यह जगह महिला समर्थकों के लिए निर्धारित थी. रैली में भगदड़ के बाद धक्कामुक्की की चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की खबर है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि इस दौरान कई महिलाएं और बच्चे घायल है.
बता दें कि नॉर्थ 24 परगना के ठाकुरनगर में जब मोदी मटुआ समुदाय की रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच कुछ युवक आगे आने की कोशिश में वहां लगे डंडों पर चढ़ते दिखाई दे रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने अपना भाषण रोककर ऐसे लोगों से व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी आपसे विनती है कि मैदान में अब जगह नहीं है, आप ऐसा मत कीजिए. आपका प्यार और उमंग मेरे सिर आंखों पर है. आज ये जगह छोटी पड़ गई, इसके कारण आपको असुविधा हो रही है.' यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: ममता सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- हिंसा पर उतर आई है दीदी... अब जाना तय
जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने तृणमूल कांग्रेस और सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने बजट में दी गई किसानों को राहत का बखान किया, साथ ही राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हिंसा फैलाने का भी आरोप लगाया. पीएम मोदी ने यहां बताया कि ममता बनर्जी सरकार हिंसा पर क्यों उतर आई है. पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी भी काम को कराने के लिए ट्रिपल टी यानी तृणमूल तोलाबाजी टैक्स देना पड़ता है. पीएम ने अपने भाषण में बजट का जिक्र करते हुए कहा, 'यह बजट तो महज ट्रेलर है, असली पिक्चर तो चुनाव के बाद सामने आएगी.' पीएम ने इस दौरान सरकार की योजनाओं से लोगों को मिल रहे लाभ के बारे में भी जानकारी दी.