Weather Update: उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में जारी रहेगी बारिश, जानें राजधानी दिल्ली सहित देशभर में कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में और अगले तीन दिनों में मध्य भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है. IMD ने बताया कि अगले 3-4 दिनों में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में व्यापक और भारी बारिश जारी रहेगी.

बारिश (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. इन दिनों कई राज्यों में भारी बारिश के चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश आफत बन रही है. मैदानी इलाकों में जहां बाढ़ का प्रकोप दिख रहा है वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. दिल्ली में इस माह के अंत तक अच्छी बारिश होने के आसार नहीं: मौसम विज्ञान विभाग. 

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में और अगले तीन दिनों में मध्य भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है. IMD ने बताया कि अगले 3-4 दिनों में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में व्यापक और भारी बारिश जारी रहेगी. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पड़ोस के ऊपर बना हुआ है.

मौसम बुलेटिन के मुताबिक 26 और 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ में और 27 से 29 अगस्त के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश और गरज/बिजली के साथ व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. बात करें राजधानी दिल्ली की तो राजधानी में अगले पांच से छह दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है.

गुरुवार को ओडिशा में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है; 26 अगस्त से 29 अगस्त के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश; 26 से 29 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है.

26 और 27 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. 26 से 29 अगस्त के दौरान रायलसीमा और तमिलनाडु, केरल और माहे में 29 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

पहाड़ों में जारी रहेगी बारिश

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं. मौसम विभाग की मानें तो भारी बारिश का दौर अभी कुछ दिन जारी रहेगा.गुरुवार को जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में और 28 और 29 अगस्त को उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है.

Share Now

\