Cold Wave: भीषण शीतलहर की चपेट में राजधानी दिल्ली, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 25 मीटर हुई

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण शीतलहर और कोहरे की चपेट में है. राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में तो और हालत खराब . यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री नोट किया गया वहीं आज 3.8 डिग्री है.

Cold Wave | Representative Image (Photo: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण शीतलहर (Cold Wave) और कोहरे (Fog) की चपेट में है. राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में तो और हालत खराब . यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री नोट किया गया वहीं आज 3.8 डिग्री है. कोहरे के चलते कई ट्रेनें भी लेट हो रही. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी शीतलहर का दौर जारी रहा. Heart Attacks in Winters: कानपुर में एक हफ्ते में हार्ट अटैक से 98 लोगों की मौत, बचाव के लिए करें ये काम. 

राजधानी में शीतलहर के साथ घना कोहरा भी मुसीबत बढ़ा रहा है. घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के पास पालम वेधशाला और सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई.

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण करीब 29 ट्रेनें दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. आईजीआई पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि करीब 15 विमानों ने देरी से उड़ान भरी और एक के मार्ग को परिवर्तित किया गया.

उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीतलहर के बीच दिल्ली में सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस और पालम में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा.

उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक कोहरे की परत छाई दिखाई दी. दिल्ली में लगातार पांचवे दिन भी शीतलहर जारी रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई.

सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार को 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा था. लोधी रोड, आयानगर और रिज के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.6 डिग्री सेल्सियस, 3.2 डिग्री सेल्सियस और 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

US H-1B Visa Fee Hike: अमेरिका ने बढ़ाई H-1B वीजा प्रीमियम प्रोसेसिंग फीस; जानें नए रेट्स और कब से लागू होंगे नियम

\