Weather Update: मानसून के उत्तर की ओर शिफ्ट होने की वजह से उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-बिहार-राजस्थान-पंजाब-हरियाणा सहित कई राज्यों में आज माध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 31 जुलाई तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधि में वृद्धि की भविष्यवाणी की है. IMD ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड-राजस्थान- यूपी-बिहार- उत्तर पंजाब और उत्तर हरियाणा सहित चंडीगढ़ में दो दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ का कहर, 3.80 लाख हेक्टेयर भूमि पर फसल बर्बाद.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रविवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि यूपी-बिहार में 30 जुलाई तक तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 30 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी. इसके साथ ही असम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 और 30 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं.
बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां आज से बारिश की गतिविधि तेज होने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने अगले तीन दिनों में शहर में मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, मानसून ट्रफ के धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ना जारी रहेगा जिससे उत्तर भारत में आने वाले दिनों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने बताया कि भारी बारिश से उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन और अचानक बाढ़ का खतरा है. आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में भारी और अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
30 जुलाई तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कहीं छिटपुट और कहीं गरज के साथ हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले दो दिनों में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.