नई दिल्ली:- पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रहा है. सर्द हवाओं के साथ ही तापमान में जारी गिरावट का राजधानी दिल्ली-एनसीआर में भी देखा जा रहा है. दिल्ली में बुधवार की सुबह घने कोहरे की चादर बिछी हुई नजर आई. इसके साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार की सुबह राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होकर करीब 50 मीटर तक पहुंच गई.दिल्ली-एनसीआर में छाए घने कोहरे के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है. कोहरे की वजह से करीब 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और हवाई सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है.
देर से चलने वाली ट्रेनों के नाम गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस, अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस, मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-महाबोधि एक्सप्रेस, गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस, मुंबई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस, जामनगर-कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस देरी से दिल्ली पहुंच रही है.
वहीं इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने कोहरे की वजह से विमानों में देरी की आशंका का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि हवा की गुणवत्ता अगले दो दिनों तक 'बहुत खराब' श्रेणी के निचले स्तर तक या 'खराब' श्रेणी के उच्च स्तर पर बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली की विजिबिलिटी 50 मीटर से कम पहुंच गई है.
Delhi: The national capital wakes up to dense fog this morning. Delhi is recording a minimum temperature of 7 degree Celsius this morning. pic.twitter.com/0nnUq5EooO
— ANI (@ANI) January 22, 2020
कोहरे की चादर में सिमटी दिल्ली
#WATCH Delhi: A dense layer of fog covers the national capital this morning. Visuals from Sarita Vihar. pic.twitter.com/njvMgHhRXF
— ANI (@ANI) January 22, 2020
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों से आने वाली उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने ठंड को बढ़ा रखा है. इसके साथ ही राजधानी के आस-पास के इलाके में सुबह से कोहरा छाया हुआ है. पहाड़ से आने वाली ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा रखी है. दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखा गया. वहीं दिल्ली के साथ-साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड ने लोगों को एक बार फिर से ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है.