Weather Forecast: इन राज्यों में होगी बारिश, बर्फबारी से बढ़ जाएगी ठंड! IMD ने जारी किया अलर्ट
(Photo : X)

Weather Forecast: देशभर में धीरे-धीरे पारा गिरने लगा है. इस बीच, कई राज्यों में भारी बारिश और ओले ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु में भारी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार, केरल और माहे में बारिश हुई. सोमवार को दिल्ली में भी हल्की बारिश हो सकती है, जिससे मौसम का मिजाज बदल जाएगा. मंगलवार को तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में कल यानी 27 नवंबर को बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. Dubai Flood Video: दुबई की सड़कों पर आया सैलाब, तूफानी बार‍िश ने रेगिस्तान में मचाया कोहराम, बाढ़ का वीडियो वायरल

मौसम विभाग ने बताया है कि गुजरात, साउथईस्ट राजस्थान, साउथवेस्ट मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में आज भारी बारिश, आंधी तूफान और ओले गिरने की संभावना है. इसके अलावा, विदर्भ में कल और परसों ऐसा मौसम देखने को मिलेगा. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो सकती है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने  27 नवंबर को पश्चिमी यूपी के कई जिलों और पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप में बारिश होगी. पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी हिमालय पर है. दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके प्रभाव में, 26 नवंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है जो 27 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर डिप्रेशन में बदल सकता है.

29 नवंबर को लखनऊ में कोहरा नजर आ सकता है. हालांकि, इसके बाद आसमान साफ नजर आएगा. अगले 2 दिन तक धूप खिलने और आसमान में साफ रहने की संभावना है. वहीं, तापमान में भी अधिक उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा.