गुजरात, ओडिशा और पश्चिम बंगाल (Gujarat, Odisha and West Bengal) समेत भारत के कई राज्यों में लू (Heatwave) चलने की आशंका जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आईएमडी ने अपने अखिल भारतीय मौसम बुलेटिन (All India Weather Bulletin) में कहा है कि मंगलवार को ये तीनों राज्य गर्म मौसम के गिरफ्त में होंगे और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगर अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस हो तो उसे हीटवेव कहेंगे और लगातार दो दिनों के लिए तापमान 47 डिग्री के स्तर को छूता है तो उसे गंभीर हीटवेव (Severe Heatwave) कहेंगे. छोटे इलाकों में हीटवेव तब घोषित किया जाता है जब तापमान एक दिन के लिए भी 45 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है. यह भी पढ़ें- Monsoon Update: इस साल सामान्य रहेगा मानसून, मौसम विभाग ने की अच्छी बारिश की भविष्यवाणी.
भारत के अन्य हिस्सों में मौसम की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए आईएमडी ने कहा कि देश के पूर्वोत्तर राज्यों (Northeastern States) में अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी जो अगले 2 दिनों तक जारी रह सकती है. दरअसल, हवा के बंगाल की खाड़ी से नमी लाने के कारण को मौसम की स्थिति में इस बदलाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बारिश होने, तेज हवाओं के साथ आंधी आने तथा कुछ जगहों पर छिटपुट वर्षा होने का अनुमान है, इन क्षेत्रों में मौसम की इन गतिविधियों के अगले 2 दिनों के दौरान और बढ़ने के आसार हैं. 30 अप्रैल 2021 को असम और मेघालय (Assam and Meghalaya) में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इसी दिन दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.