मौसम ने फिर बदला मिजाज, दिल्ली में सर्द सुबह के साथ आसपास के इलाकों में हल्की हुई बारिश
मौसम बदला (photo credit- IANS)

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह सर्द रही और यहां बदली छाई रही. यहां का न्यूनतम तापमान औसत से तीन डिग्री कम 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "दिन में आमतौर पर बदली छाई रहेगी और हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है." शहर में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता 106 रही जो 'मध्यम' श्रेणी में है. पिछले कुछ दिनों से चल रहीं सर्द हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदूषक तत्वों को कम करने में मदद की है.

अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आद्र्रता सुबह 8.30 बजे 91 फीसदी दर्ज की गई. वहीं, एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान औसत से पांच डिग्री नीचे 21 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री नीचे 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में धुंध भरी सुबह, शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ स्तर पर हुई दर्ज

बारिश मंगलवार रात से शुरू हुई और रुक-रुक कर होती रही. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री और न्यूनतम 9.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. चंडीगढ़ के अलावा पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को भी बारिश हुई. मौसम विभाग ने गुरुवार से शुष्क मौसम का अनुमान जताया है.