J&K Encounter: हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे; डोडा मुठभेड़ पर बोले जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा
Lieutenant Governor Manoj Sinha

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने डोडा मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया है. उन्होंने सोशल साइट 'एक्स' पर लिखा कि डोडा जिले में हमारे सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों पर हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. हमारे देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि. शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.

''हम अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेंगे और आतंकवादियों व उनके सहयोगियों के नापाक इरादों को नाकाम करेंगे. मैं लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील करता हूं, जिससे कि हम आतंकी तंत्र को बेअसर कर सकें.''

ये भी पढ़ें: J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक कैप्टन समेत सेना के 4 जवान शहीद, आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी (Watch Video)

हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे: मनोज सिन्हा

बता दें, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब 8 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अभियान शुरू किया गया था. फिलहाल, आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है.