UP: गुड्डू मुस्लिम और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अब भी फरार, दिन-रात एक करने के बावजूद पुलिस अभी भी खाली हाथ
शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम | Photo: Twitter

लखनऊ: प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेशपाल हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस के लिए बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पकड़ना बेहद जरूरी है. इसके अलावा अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) भी अभी तक फरार है. STF के डीआईजी अनंत देव तिवारी ने कहा, 'हम अब तक गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार नहीं कर पाए हैं. प्रयास चल रहे हैं. सभी टीमें इस पर काम कर रही हैं, हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे. Who is Guddu Muslim: मिट्टी में मिले अतीक और अशरफ लेकिन पुलिस के लिए खतरनाक गुड्डू मुस्लिम अभी भी बड़ा चैलेंज.

बता दें कि उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर अतीक अहमद,अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता, बेटे असद, शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 6 आरोपी मारे जा चुके हैं. असद, गुलाम, अरबाज, विजय चौधरी एनकाउंटर में मारे गए हैं. वहीं अतीक, अशरफ की जहां प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. तो वहीं 3 शूटरों की तलाश अभी भी जारी है.

शाइस्ता परवीन को तलाश रही पुलिस

बेटे और पति की मौत के बाद भी नहीं दिखी शाइस्ता परवीन

यूपी पुलिस बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए जद्दोजहत कर रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के चीफ अमिताभ यश ने भी गुड्डू मुस्लिम को सबसे खतरनाक बताया है. गुड्डू मुस्लिम का पकड़ा जाना यूपी पुलिस के लिए बेहद जरूरी है क्यों कि वही उमेश पाल हत्याकांड के बड़े राज खोल सकता है. बमबाज गुड्डू अतीक और अशरफ के कई राज दबाए बैठा है. अशरफ ने भी अपनी मौत से पहले गुड्डू मुस्लिम का जिक्र किया था.

गुड्डू मुस्लिम खोल सकता है कई राज 

गुड्डू मुस्लिम अतीक और अशरफ का सबसे करीबी और भरोसेमंद था. उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू फरार हो गया था. गुड्डू ही अतीक अहमद का पूरा नेटवर्क चलाता था. उमेश पाल की हत्या के बाद आए सीसीटीवी फुटेज में भी गुड्डू मुस्लिम को मौके पर बम फेंकते हुए देखा गया था. पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम पर उमेश पाल के हत्याकांड के बाद 5 लाख का इनाम भी घोषित किया था.

उमेश पाल की हत्या के बाद से गुड्डू मुस्लिम लगातार फरार चल रहा है. वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है. शाइस्ता परवीन न अपने बेटे के जनाजे पर दिखी न ही पति और देवर के जनाजे में नजर आई 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की यूपी पुलिस बड़ी शिद्दत से तलाश कर रही है.