लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) की घटना को लेकर सियासी पारा पूरी तरह से गर्म हैं. कांग्रेस के साथ ही दूसरी अन्य पार्टियां योगी सरकार पर सवाल उठा रही है. लोगों के विरोध को देखते हुए योगी सरकार ने इस केस की जांच का जिम्मा एसआईटी (SIT) को सौंपा है. वहीं शनिवार को सीएम योगी ने (CM Yogi ) हाथरस कांड के प्रकरण की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की सिफारिश की. मामले की जांच सीबीआई से कराने के सिफारिश पर पीड़िता के भाई ने सवाल उठाया है.
मीडिया के बातचीत में पीड़िता के भाई ने सीएम योगी से सवाल किया कि जब पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही थी तो सीबीआई से जांच कराने के लिए क्यों सिफारिश की गई. उनकी तरफ से तो सीबीआई जांच की मांग नहीं की गई है. यह भी पढ़े: CM Yogi Adityanath Orders CBI Probe into Hathras Case: हाथरस केस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए CBI जांच के आदेश
We did not demand CBI inquiry in the case as SIT investigation is already underway: Brother of the victim of #HathrasCase on CBI probe ordered by CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/uexdkbc75k
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
बता दें कि गैंगरेप पीड़िता के मौत के बाद लोगों के विरोध को बढ़ता देख सीएम योगी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठित किया हैं. जो इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हाथरस घटना को लेकर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली हैं