दिसपुर: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment law) को लेकर पूरे असम में अभी भी वबाल मचा हुआ है. लोग सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर इस बिल का विरोध कर रहे हैं. राज्य के बिगड़ते हालात को देखते 16 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. ताकि सोशल मीडिया (Social Media) पर इस विरोध प्रदर्शन को लेकर रोक लगाया जा सके. इस बीच असम के बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) का एक बयान आया है. जिसमें उनकी तरफ से असम के लोगों की अधिकारों की रक्षा बात कही गई है.
सर्बानंद सोनोवाल ट्वीट कर लिखा कि हम सभी वास्तविक भारतीय नागरिकों और असम के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं आगे लिखा गया है कि इस कानून को लेकर लोगों के बीच जो झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. उससे असम का विकास रुकेगा. इस बीच खबर है कि राज्य में बढ़ते तनाव को देखते हुए सीएम सर्बानंद सोनोवाल आज दिल्ली में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. कहा जा रहा है मुलाकात के दौरान राज्य के हालात को लेकर चर्चा हो सकती होने वाली है. यह भी पढ़े: Citizenship Amendment Law: असम में कर्फ्यू के बीच लोगों को सात घंटे के लिए मिली राहत, स्थिति में आ रही है सुधार
Chief Minister of Assam Sarbananda Sonowal tweets, "We are committed to protect all genuine Indian citizens and the rights of the people of Assam". #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/A8hmWVr3lS
— ANI (@ANI) December 15, 2019
बता दें कि असम में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में अब 85 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालत ना बिगड़े पुलिस ने सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिए है. असम में कानून व्यवस्था ना बिगड़े राज्य सरकार ने प्रशासनिक उलटफेर करते हुए गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के पुलिस अधिकारियों का तबादला कर नए अधिकारियों को तैनात किया है.