WB By-Election 2021: भवानीपुर उपचुनाव के लिए बनाए गए 97 मतदान केंद्र, कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 6:30 बजे तक होगी वोटिंग

WB By-Election 2021: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा उप चुनाव (Bhawanipur By-Election 2021) के मद्देनजर वोटिंग का दौर शुरू हो गया है. भारतीय चुनाव आयोग के एक अधिकारी (Election Commission of India) ने बताया कि वोटिंग शाम 6:30 बजे तक चलेगी. यहां कई पोलिंग बूथ (Poling Booth) पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

भवानीपुर उपचुनाव के लिए पोलिंग बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी, फोटो-एएनआई.

WB By-Election 2021: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा उप चुनाव (Bhawanipur By-Election 2021) के मद्देनजर वोटिंग का दौर शुरू हो गया है. भारतीय चुनाव आयोग के एक अधिकारी (Election Commission of India) ने बताया कि वोटिंग शाम 6:30 बजे तक चलेगी. यहां कई पोलिंग बूथ (Poling Booth) पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यह भी पढ़ें: WB By-Election 2021: भवानीपुर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका का आरोप- TMC विधायक ने जबरदस्ती बंद की वोटिंग मशीन

इस बीच बीचेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने टीएमसी विधायक मदन मित्रा पर जबरदस्ती वोटिंग बंद करने का आरोप लगाया. इस उप चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दावेदारी कर रही हैं.

 

भारतयी चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं. भवानीपुर में वार्ड संख्या 71 के एक मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग की जा रही है. इसकी तस्वीरें भी सामने आई है. वहीं भवानीपुर के अलावा मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज और जंगीपुर में भी उपचुनाव होंगे.

भवानीपुर में उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कुल 97 मतदान केंद्र बनाए हैं. यहां हर एक केंद्र पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए गए हैं. जबकी बूथ के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी कोलकाता पुलिस सौंपी गई है.

बता दें कि भवानीपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने से एक दिन पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले की साजिश सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मतदाताओं में भय का माहौल पैदा करने के लिए रची थी.

Share Now

\