कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इसमें से एक सीट काफी खास है, वह है भवानीपुर (Bhawanipur) विधानसभा सीट जिसपर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनाव लड़ रही हैं. यहां उन्हें भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) टक्कर दे रही हैं. पश्चिम बंगाल की राजनीति हमेशा से काफी गर्म रही है. मतदान के बीच अब बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल ने टीएमसी पर वोटिंग मशीन बंद करने का आरोप लगाया है. टीएमसी गोवा में वही चीज कर रही है, जो भाजपा ने पश्चिम बंगाल में किया था: कांग्रेस.
प्रियंका टिबरेवाल का कहना है कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने जबरदस्ती वोटिंग मशीन को बंद किया है, बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जा रही है. क्योंकि अगर लोगों ने वोट डाले तो उनकी मर्जी का नतीजा नहीं मिलेगा.
बीजेपी उम्मीदवार का आरोप
Madan Mitra (TMC MLA) has purposely shut the voting machine here as he wants to capture the booth: Priyanka Tibrewal, BJP candidate for Bhabanipur by-poll at polling booth of ward number 72 pic.twitter.com/lFB5hQytTY
— ANI (@ANI) September 30, 2021
इससे पहले भवानीपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने से एक दिन पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले की साजिश सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मतदाताओं में भय का माहौल पैदा करने के लिए रची थी.
पश्चिम बंगाल में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है यह शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगी. भवानीपुर सीट हाईप्रोफाइल है, जिस पर सभी की नजर टिकी हुई है. इस सीट से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल से है. इस सीट से सीपीआई (एम) की ओर से श्रीजिब विश्वास चुनावी मैदान में हैं.
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं.
भवानीपुर में 97 मतदान केंद्रों के 287 मतदेय स्थलों में से प्रत्येक पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए जाएंगे. बूथ के बाहर सुरक्षा का प्रभार कोलकाता पुलिस अधिकारियों के हाथ में होगा.
बता दें कि भवानीपुर सीट के अलावा भी सूबे की जांगीपुर, समसेरगंज विधानसभा सीट पर भी मतदान होना है. वोटिंग वाले इलाकों में धारा 144 लागू की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उपचुनाव के नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.