Mumbai’s Water Stock Drops: मुंबई में बढ़ेगी पानी की किल्लत! भीषण गर्मी के चलते सप्लाई करने वाली 7 झीलों का स्टॉक 45.08% तक गिरा; कटौती पर जल्द लिया जा सकता है फैसला
(Photo Credits Pixabay)

Mumbai’s Water Stock Drops:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पानी की किल्लत बढ़ सकती है. क्योंकि मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में मार्च महीने में ही भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो गई. जिससे मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली सातों झीलों का जलस्तर तेजी से गिरने लगा है. इस वजह से बीएमसी (BMC) आने वाले दिनों में पानी की कटौती के बारे में निर्णय ले सकती है. बीएमसी के अनुसार, 24 फरवरी को इन झीलों का जलस्तर 51 प्रतिशत था, जिसमें महज 15 दिनों में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है और 9 मार्च को झीलों का जलस्तर घटकर 45.08 प्रतिशत तक आ गया.

मुंबई में हो सकती है पानी की कटौती!

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी अधिकारियों ने संकेत दिए है कि इस सप्ताह पानी की कटौती पर निर्णय लिया जाएगा. मुंबई में पड़ रही इस भीषण गर्मी के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 से 11 मार्च तक मुंबई में हीटवेव की चेतावनी जारी की थी. हालांकि इससे पहले भीषण गर्मी के कारण 25 और 26 फरवरी को भी हीटवेव को लेकर IMD की तरफ से चेतावनी जारी की गई थी. यह भी पढ़े: Mumbai Water Cut: मुंबईकर ध्यान दें! भांडुप, कुर्ला, अंधेरी, सहित इन इलाकों में कल भी नहीं आएगा पानी, संभलकर करें खर्च

बीएमसी इस सप्ताह करेगी समीक्षा

मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली सातों झीलों का जलस्तर घटने के बाद, बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि इस सप्ताह पानी की कटौती पर समीक्षा की जाएगी. हालांकि, जल का भंडारण चार महीने तक चल सकता है, लेकिन अगर गर्मी जारी रही तो मानसून से पहले पानी की आपूर्ति में कटौती पर फैसला लिया जा सकता है.

मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलें

मुंबई को पानी की आपूर्ति तानसा, भातसा, तुलसी, विहार, अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा और मोडक सागर झीलों से होती है। इनकी कुल जल भंडारण क्षमता 14.47 लाख मिलियन लीटर है. पिछले साल भीषण गर्मी के कारण मई महीने में जल कटौती करनी पड़ी थी. इस साल भी अगर बारिश देर से होती है, तो जल संकट और गहरा सकता है, इसलिए प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. हालांकि, मुंबई में पानी की किल्लत फिलहाल नहीं है, लेकिन महाराष्ट्र में जिस तरह से पिछले एक हफ्ते से गर्मी पड़ रही है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में झीलों का जलस्तर और तेजी से गिर सकता है।

जानें मुंबई को कितने लीटर पानी की आपूर्ति होती है

मुंबई को सात झीलों से प्रतिदिन 3850 मिलियन लीटर पानी (MLD) की आपूर्ति होती है, जिसमें अपर वैतरणा, मोडक सागर, भातसा, मध्य वैतरणा, तुलसी, विहार और तानसा झीलें शामिल हैं.  इस आपूर्ति में से करीब 800 मिलियन लीटर पानी लीकेज या चोरी के कारण मुंबईकरों तक नहीं पहुंच पाता, जिसके कारण मुंबईवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है, हालांकि, बीएमसी (BMC) की कोशिश रहती है कि पानी की लीकेज या चोरी को रोककर मुंबईवासियों को पूरी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.