Video: तेज रफ्तार ट्रेन को आता देख SUV छोड़कर भागा शख्स, फिर हुआ दिल दहला देने वाला मंजर
अमेरिका के यूटा (Layton, Utah) से एक खौफनाक हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेन ने रेलवे ट्रैक पर फंसी SUV को रौंद दिया. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.
अमेरिका के यूटा (Layton, Utah) से एक खौफनाक हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेन ने रेलवे ट्रैक पर फंसी SUV को रौंद दिया. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Black Sea Monster: ‘काले समुद्री राक्षस’ को देखकर उड़े लोगों के होश, कैमरे में कैद हुआ भयावह नजारा.
यह हादसा तब हुआ जब एक SUV रेलवे क्रॉसिंग पर फंस गई. फुटेज में दिख रहा है कि जब रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर नीचे गिरा हुआ था और वार्निंग लाइट जल रही थी, तब भी SUV का ड्राइवर आगे बढ़ गया. खतरे को भांपते हुए ड्राइवर ने तुरंत SUV को पीछे हटाने की कोशिश की, लेकिन गेट से टकराने के कारण उसके आगे के पहिए भी पटरी पर ही फंस गए. अब वह बुरी तरह घबरा चुका था. जैसे ही उसने देखा कि तेज रफ्तार ट्रेन उसकी SUV की ओर बढ़ रही है, वह तुरंत गाड़ी से कूदकर भाग गया. इसके कुछ सेकंड बाद ही ट्रेन ने ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे SUV पूरी तरह चकनाचूर हो गई.
ड्राइवर बचा, लेकिन नुकसान बड़ा!
यूटा ट्रांजिट अथॉरिटी (UTA) के अधिकारी गैविन गुस्ताफसन ने बताया कि इस भयावह दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन को $100,000 (करीब 83 लाख रुपये) का नुकसान हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि, "वीडियो देखकर लोग आसानी से कह सकते हैं कि ड्राइवर को आगे बढ़ना चाहिए था या गेट तोड़ देना चाहिए था, लेकिन उस वक्त वह सदमे में था और कुछ समझ नहीं पाया."
यह घटना एक कड़ा सबक देती है कि रेलवे क्रॉसिंग पर लापरवाही जानलेवा हो सकती है. अगर ड्राइवर ने सिग्नल का पालन किया होता, तो यह हादसा टल सकता था. हमेशा सतर्क रहें और रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक नियमों का पालन करें, क्योंकि एक चूक जानलेवा साबित हो सकती है.