Air India: एयर इंडिया की कर्मचारियों के लिए VRS की पेशकश, 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
एयर इंडिया ने अपने गैर-उड़ान परिचालन के कर्मियों के लिए VRS की पेशकश की है. VRS के लिए 17 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकेगा.
VRS Offer For Air India Employees: निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने गैर-उड़ान परिचालन कर्मियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) की पेशकश की है. टाटा समूह पिछले वर्ष जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण के बाद दूसरी बार ऐसी पेशकश लेकर आया है. इसके लिए एयरलाइन कर्मचारी 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे.
कौन कर सकता है आवेदन
एयर इंडिया ने अपने गैर-उड़ान परिचालन के कर्मियों के लिए VRS की पेशकश की है. VRS के लिए 17 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकेगा. यह ऑफर स्थायी सामान्य कैडर के अधिकारियों के लिए है, जो 40 वर्ष या ज्यादा आयु और एयरलाइन में न्यूनतम पांच वर्ष की निरंतर सेवा की अवधि पूरी कर चुके हैं. इसके अलावा क्लर्क या गैर-कुशल श्रेणी के कर्मचारी जो न्यूनतम 5 वर्ष की निरंतर सेवा पूरी कर चुके हैं वे भी इसके लिए पात्र हैं. H3N2 Influenza: एच3एन2 संक्रमण पर दिल्ली सरकार ने कहा, 'भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें'
2,100 कर्मचारी दायरे में
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया में करीब 2,100 कर्मचारी इस स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पेशकश योजना के लिए पात्र हैं. 31 मार्च, 2023 तक वीआरएस के लिए आवेदन करने वाले योग्य कर्मचारियों को अनुग्रह राशि के अलावा एक लाख रुपये मिलेंगे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया जून, 2022 में इसी तरह का प्रस्ताव लाई थी. तब करीब 4,200 पात्र कर्मचारियों में से लगभग 1,500 ने इसका लाभ उठाया था.
टाटा समूह ने साल 2021 में एयर इंडिया को अधिग्रहण किया. साल 1932 में एयर इंडिया की शुरुआत टाटा ग्रुप ने की थी लेकिन साल 1953 में भारत सरकार ने एयर कार्पोरेशन एक्ट पास किया जिसके बाद एयर इंडिया सरकार के पास चली गई. साल 2021 में टाटा समूह ने लगभग 90 साल पहले स्थापित भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया.