
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में एक अनोखी पहल शुरू की गई है. चेंबर ऑफ ट्रेड्स एंड इंडस्ट्रीज (CTI) ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत जो भी वोट करेगा, उसे सैलून, रेस्टोरेंट, होटल और मॉल में 10 फीसदी से 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी. अगर आप 5 फरवरी को वोट डालते हैं और अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हैं, तो आपको यह छूट मिलेगी. छूट का लाभ सैलून, ब्यूटी पार्लर, रेस्टोरेंट, होटल, मॉल, कॉफी शॉप और ढाबों में उठाया जा सकता है.
CTI अध्यक्ष बृजेश गोयल ने बताया कि इस मुहिम से 500 से ज्यादा सैलून मालिक और मेकअप आर्टिस्ट जुड़े हैं. उनका मानना है कि इस तरह की पहल से दिल्ली में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह ऑफर्स लोगों को मतदान के प्रति अधिक जागरूक करेंगे. अगर आप सैलून या रेस्टोरेंट में छूट पाना चाहते हैं, तो 5 फरवरी को जरूर वोट करें.
किन चीजों पर मिलेगा डिस्काउंट?
सैलून और ब्यूटी पार्लर: फेशियल, हेयरकट, शेव, मसाज, डी-टैन ट्रीटमेंट पर 20 फीसदी से 50 फीसदी तक छूट
रेस्टोरेंट और होटल: खाने-पीने के बिल पर 10 फीसदी से 50 फीसदी तक की छूट
मॉल और कॉफी शॉप: विशेष ऑफर और छूट
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.