मुंबई से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट को सुरक्षा चिंताओं के चलते तुर्की में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. फ्लाइट को तुर्की के एरज़ुरुम एयरपोर्ट की ओर मोड़ा गया, जहां उसने सुरक्षित लैंडिंग की. विस्तारा एयरलाइंस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही फ्लाइट UK27 को सुरक्षा कारणों के चलते तुर्की के एरज़ुरुम एयरपोर्ट पर उतारा गया है. फ्लाइट ने स्थानीय समयानुसार शाम 7:05 बजे सुरक्षित लैंडिंग की."
विस्तारा एयरलाइंस ने फ्लाइट की सुरक्षा चिंता के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी, लेकिन एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट के क्रू ने उड़ान के दौरान कुछ सुरक्षा संबंधी चिंताओं को नोट किया था, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया.
एयरलाइन के प्रवक्ता के अनुसार, केबिन क्रू के एक सदस्य ने बम की धमकी लिखी हुई देखी और विमान में सुरक्षा खतरे के बारे में सचेत किया. अधिकारियों को तुरंत सचेत किया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की पूरी अनिवार्य जांच की.
एयरलाइन ने दिया अपडेट
#DiversionUpdate: Flight UK27 from Mumbai to Frankfurt (BOM-FRA) has been diverted to Turkey (Erzurum airport) due to security reasons and has landed safely at 1905 hours. Please stay tuned for further updates.
— Vistara (@airvistara) September 6, 2024
उन्होंने कहा, "मुंबई से फ्रैंकफर्ट के लिए 06 सितंबर 2024 को उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके 27 को हमारे चालक दल द्वारा विमान में सवार होने के दौरान देखी गई सुरक्षा चिंता के कारण तुर्की की ओर मोड़ दिया गया है. विमान सुरक्षित रूप से एरज़ुरम हवाई अड्डे पर उतरा है. प्रोटोकॉल के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सचेत कर दिया गया और हम अनिवार्य सुरक्षा जांच को पूरा करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. विस्तारा में, हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."
विस्तारा ने यात्रियों और उनके परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि वे जल्द ही इस मामले पर आगे की जानकारी देंगे. यात्रियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.
फ्लाइट की सुरक्षा चिंता के कारणों की जांच की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि क्या यात्रियों को तुर्की से दूसरे विमान के जरिए उनके गंतव्य फ्रैंकफर्ट भेजा जाएगा, या फिर सुरक्षा मंजूरी के बाद इसी फ्लाइट को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी.