Vistara New Offer: निजी विमानन कंपनी विस्तारा ने अपने 5वें एनिवर्सरी के मौके पर बेहद शानदार ऑफर दिया है. एयरलाइन्स 995 रूपए में हवाई यात्रा का मौका दे रही है. इस ऑफर में फ्लाइट टिकट 995 से शुरू होंगे. यह सेल केवल 48 घंटों के लिए ही है और 10 जनवरी को खत्म हो जायेगा. विस्तारा की घरेलू उड़ानों के लिए इकॉनमी क्लास के किराये 995 से 1,995 प्रीमियम इकॉनमी क्लास और 5,555 बिज़नस क्लॉस के लिए शुरू होंगे. जबकि, अंतराष्ट्रीय उड़ानों के लिए फेयर 14,555 से शुरू होंगे.
यात्री केवल 10 जनवरी तक ही टिकट बुक कर पाएंगे, सेल के टिकट पर यात्रा 25 जनवरी से 30 सितंबर 2020 करनी होगी. सेल के अनुसार मुंबई से दिल्ली की यात्रा पर 2955 पर कर सकते हैं. दिल्ली से पटना किराया 2095 रुपय होगा. दिल्ली से लखनऊ 1555 रुपय में पहुंच सकते हैं. सेल की सीटें लिमिटेड और 'ये फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व' बेसिस पर है. डिब्रूगढ़ से बागडोगरा की यात्रा 995 रुपये में कर सकेंगे.
बता दें कि हाल ही में विस्तारा ने दिल्ली-तिरुवनंतपुरम के बीच प्रतिदिन हवाई सेवा शुरू की है. विस्तारा ने पिछले कुछ महीनों में अपने नेटवर्क में उल्लेखनीय वृद्धि की है.