Virtual BRICS Summit: बॉर्डर पर तनाव के बीच ब्रिक्स शिखर सम्मलेन में आज आमने-सामने होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
बॉर्डर पर भारत-चीन के बीच जारी तनाव खत्म नहीं हुआ है. दोनों तरफ से बयानबाजी इस मसले पर खूब हुई है. साथ ही कई बार कमांडर स्तर की बातचीत भी हुई है लेकिन तनाव खत्म नहीं हुआ है. इसी बीच ब्रिक्स शिखर सम्मलेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आमने-सामने आज होंगे. ब्रिक्स शिखर सम्मलेन में ब्राजील, रूस, भारत , चीन और दक्षिण अफ्रीका के देश शामिल हो रहे है.
नई दिल्ली, 17 नवंबर. बॉर्डर पर भारत-चीन (India-China Border Tension) के बीच जारी तनाव खत्म नहीं हुआ है. दोनों तरफ से बयानबाजी इस मसले पर खूब हुई है. साथ ही कई बार कमांडर स्तर की बातचीत भी हुई है लेकिन तनाव खत्म नहीं हुआ है. इसी बीच ब्रिक्स शिखर सम्मलेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President XI Jinping) आमने-सामने आज होंगे. ब्रिक्स शिखर सम्मलेन (Virtual BRICS Summit) में ब्राजील, रूस, भारत , चीन और दक्षिण अफ्रीका के देश शामिल हो रहे है.
बता दें कि बॉर्डर तनाव के बीच दोनों नेताओं की मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. वैसे एक महीने के भीतर दूसरी बार पीएम मोदी और जिनपिंग आमने-सामने आ रहे हैं. हालांकि तनाव पर चर्चा की उम्मीद बहुत कम ही नजर आ रही है. इस सम्मलेन में आतंकवाद, व्यापार, उर्जा सहित कोरोना मामलों के चलते हुए नुकसान पर चर्चा होगी. यह भी पढ़ें-ब्रिक्स बैठक: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद से निपटने के लिए व्यापक सहयोग का किया आह्वान
ज्ञात हो कि इस बैठक में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शिरकत करने वाले हैं. ब्रिक्स सम्मलेन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव बहुत ज्यादा है. दरअसल छह महीने पहले हुई हिंसक झड़प के बाद से ही भारत की तरफ से चीन को लेकर लगातार एक्शन लिया गया है. जिससे चीन को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान उठाना पड़ा है.