Rahul Gandhi Ice Creams Video: राहुल गांधी ने एक बार में खत्म की चार आइसक्रीम कप, कहा 'खत्म-टाटा-गुडबाय'
राहुल गांधी (Photo: ANI)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी अपनी "भारत जोड़ो यात्रा" पर हैं. ऐसे में एक इंटरव्यू में भारत जोड़ो यात्रा’ के अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच राहुल गांधी ने फूड, ट्रैवल, शादी की और जीवन के अन्य पहलुओं पर बात की है. राहुल गांधी आइसक्रीम के बड़े शौक़ीन हैं. इंटरव्यू के दौरान राहुल देखते ही देखते 4 कप आइसक्रीम कप चट कर गए और अपना वायरल वीडियो का डायलाग  ख़तम, टाटा, बाय-बाय बोला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kamiya Jani (@kamiya_jani)