गाजीपुर, 29 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के माहपुर रेलवे स्टेशन (Mahpur Railway Station) पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक यात्री की जान बचाने के लिए प्लेटफॉर्म के एक हिस्से को तोड़ना पड़ा. रेलवे के मुताबिक प्रयागराज रामबाग मऊ मेमू एक्सप्रेस के ट्रेन गार्ड राजेश कुमार उपाध्याय ने यात्री को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया. हादसे का एक वीडियो वायरल हुआ है, इसमें एक शख्स प्लेटफॉर्म के किनारे की कंक्रीट को तोड़ता नजर आ रहा है, जबकि यात्री बचाव दल से उसे बचाने की गुहार लगा रहा है.
एनईआर के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा, चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहे यात्री ने अपना संतुलन खो दिया और प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच की संकरी खाई में गिर गया. उसे गिरते देख ट्रेन के गार्ड राजेश कुमार उपाध्याय ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिया. यह भी पढ़ें : Mumbai: BMC मुख्यालय में भिड़े ठाकरे और शिंदे गुट के सदस्य (Watch Video)
Watch this
Yesterday, edge of a platform was hammered down to save life of a man who fell & got stuck between train & platform at Mahpur railway station of #Ghazipur district. #UttarPradesh pic.twitter.com/i83nDY1GLW
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) December 28, 2022
दुर्घटना के समय मजदूर ट्रेन के बगल में एक रेल ट्रैक बिछा रहे थे. श्रमिकों में से एक ने प्लेटफॉर्म के किनारे को तोड़ दिया और यात्री को बचा लिया गया. उसे मामूली चोटें आईं.