देखिऐ भारतीय सेना के जवान कैसे मिटाते हैं अपनी थकान

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे भारतीय सेना के जवान तनाव मुक्त होने के लिए डांस कर रहे हैं. ये जवान पाकिस्‍तान के मशहूर गायक हसन जहांगीर के गाने 'हवा-हवा' पर डांस कर रहे हैं.

भारतीय सेना (Photo: PTI)

भारतीय सेना के जवान हमेशा दुश्मनों से लोहा लेने के लिए जाना जाता हैं. सीमा पर आए दिन सेना को दुश्मनों से दो-दो हाथ करना पड़ता है. अपने परिवार से कोसो दूर रहने वाले जवानों को हमेशा अपनों की याद सताती है. देश की रक्षा करते हुए उन्हें काफी तनाव भी होता हैं. वो अलग-अलग तरीके से इस तनाव से मुक्ति पाते हैं.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे भारतीय सेना के जवान तनाव मुक्त होने के लिए डांस कर रहे हैं. ये जवान पाकिस्‍तान के मशहूर गायक हसन जहांगीर के गाने 'हवा-हवा' पर डांस कर रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में भारतीय जवानों और चीन के सैनिकों के भंगड़ा करने का वीडियो भी वायरल हुआ था. डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध पैदा होने के एक साल बाद दोनों देशों के सैनिक भारतीय सेना द्वारा जारी एक वीडियो में संयुक्त सैन्याभ्यास की पृष्ठभूमि में एक साथ नाचते-गाते नजर आए. दोनों सेनाओं ने अपने वार्षिक सैन्य अभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ को दस दिसंबर को शुरू किया जो चीन के चेंगडू में 23 दिसंबर तक चलेगा. सेना ने ट्वीट किया, ‘‘हैंड इन हैंड, 2018, बोले सो निहाल सत श्री अकाल.

Share Now

\