Video: पालघर में समुद्र की लहरों के बीच देखें कैसे हिचकोले खा रही है यह कार
समुद्र की लहरों पर तैरती कार (Photo Credits: ANI)

मुंबई: वैसे तो आपने कई बार पानी के सैलाब में बहती हुई कार देखी होगी, लेकिन शायद ही समुद्र में हिचकोले खाते हुए कभी कोई गाड़ी देखी हो. दरअसल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से सटे पालघर (Palgarh) से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां समुद्र की बड़ी लहरों के बीच एक कार हिचकोले लेती हुई दिखाई पड़ रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में समुद्र के किनारे पर खाड़ी कार अचानक लहरों के ऊपर तैरती नजर आ रही है. यह वीडियो वसई के नवापुर समुद्र किनारे का बताया जा रहा है. जहां कुछ युवक अपनी कार को लेकर बीच (किनारे) पर आ गए थे. इस दौरान कार को समुद्र की लहरों ने अपनी जद में ले लिया. और धीरे-धीरे समुद की लहरे कार को अंदर खींचती गई.

इस बीच कुछ लोग कार को बचाने के लिए उसकी तरफ दौड़े लेकिन असफल रहे. हालांकि किसी तरह से कार को समुद्र में बहने से बचाया गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक बहती कार को बचाने के लिए दौड़ते है. इस बीच एक युवक कार का दरवाजा खोलने में भी सफल हो जाता है. लेकिन फिर एक तेज लहर आने के कारण युवक को उलटे पैर भागना पड़ा.

गौरतलब हो कि मानसून के दौरान अक्सर लोग प्रशासन की चेतावनी को दरकिनार करते हुए अपनी गाड़ियों को समुद्र के किनारे के करीब लेकरजाते है. ऐसा नजारा अक्सर मुंबई के बाहर के समुद्र किनारों पर अधिक देखने को मिलता है. मानसून के समय हाई टाइड के कारण समुद्र की लहरे काफी उग्र रूप धारण कर लेती है. ऐसे में किसी भी हादसे की आशंका काफी हद तक बढ़ जाती है.