मुंबई: विले पार्ले वेस्ट के बिल्डिंग में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं
मुंबई के विले पार्ले वेस्ट इलाके की एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने की खबर है. आग लगने की घटना रविवार शाम की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विले पार्ले वेस्ट इलाके के लाभ श्रीवाली बिल्डिंग में यह आग लगी है. बताया जा रहा है कि यह आग बिल्डिंग के 7वें और 8वें फ्लोर पर लगी है.
मुंबई (Mumbai) के विले पार्ले वेस्ट (Vile Parle West) इलाके की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग को बुझा लिया गया है. दरअसल, विले पार्ले वेस्ट इलाके के लाभ श्रीवाली बिल्डिंग (Labh Shrivalli Building) में रविवार शाम को भीषण आग लग गई थी. बताया गया था कि यह आग (Fire) बिल्डिंग के 7वें और 8वें फ्लोर पर लगी थी. ताजा जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल बिल्डिंग में कूलिंग ऑपरेशन (Cooling Operation) चल रहा है. आग लगने की घटना के दौरान बिल्डिंग से काफी लोगों को रेस्क्यू कर के सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
बहरहाल, इस बिल्डिंग में आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई के घाटकोपर इलाके में मंगलवार शाम एक आवासीय बिल्डिंग में आग लग गई थी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी. यह भी पढ़ें- मुंबई: कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन के स्काईवॉक पर लगी आग पर काबू, नहीं हुआ जान-माल का नुकसान.
इससे पहले नवंबर महीने में दक्षिणी मुंबई में चार मंजिला एक इमारत में आग लगने से कम से कम दस वाहन जल कर खाक हो गए थे. हालांकि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. यह हादसा भिंडी बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में मौलाना आजाद रोड स्थित इस्माईल बिल्डिंग में हुआ था.