Vikas Dubey Arrested: विकास दुबे की मां सरला देवी ने कहा-सरकार जो उचित समझे वो करे, मेरा बेटा इस समय बीजेपी में नहीं, समाजवादी पार्टी में है
यूपी के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टर माइंड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से आज सुबह गिरफ्तार किया है. इस पुरे मामले में सूबे की सरकार शुरू से ही निशाने पर है. विकास दुबे के ऊपर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था.
![Vikas Dubey Arrested: विकास दुबे की मां सरला देवी ने कहा-सरकार जो उचित समझे वो करे, मेरा बेटा इस समय बीजेपी में नहीं, समाजवादी पार्टी में है](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/52.jpg)
नई दिल्ली. यूपी के कानपुर (Kanpur Encounter Case) में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टर माइंड विकास दुबे (Vikas Dubey) को मध्य प्रदेश के उज्जैन से आज सुबह गिरफ्तार किया है. इस पुरे मामले में सूबे की सरकार शुरू से ही निशाने पर है. विकास दुबे के ऊपर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था. इस पुरे मामले पर विकास दुबे की मां ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार जो उचित समझे करे.
सरला देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार जो उचित समझे वो करे, हमारे कहने से कुछ नहीं होगा. इस समय वो (विकास दुबे) भाजपा में तो है नहीं, सपा (समाजवादी पार्टी) में है.विकास को गिरफ्तार कर पुलिस किसी सुनसान जगह पर लेकर गई हैं. जहां उससे पूछताछ हो रही है. विकास दुबे को जल्द ही मध्यप्रदेश के उज्जैन से ट्रांजिट रिमांड पर उत्तर प्रदेश लाया जायेगा. यह भी पढ़ें-Vikas Dubey Arrested: कानपुर गोलीकांड का मास्टर माइंड विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार
सरला देवी ने कहा-सरकार जो उचित समझे वो करे, देखें वीडियो
ज्ञात हो कि कानपुर एनकाउंटर के सातवें दिन विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया है. खबर है कि उसने खुद ही मीडिया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. मीडिया के सामने उसने चिल्लाकर कहा कि मैं विकास दुबे हूं...कानपुर वाला.