Vikas Dubey Encounter: कानपूर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी के पिता बोले- प्रशासन को धन्यवाद, मेरे बेटे की शहादत खाली नहीं गई

उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे को मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया गया है. कानपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई को आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मसले को लेकर सूबे की पुलिस की तरफ से की गई यह बड़ी कार्रवाई है. आरोपी विकास दुबे पर राज्य सरकार ने 5 लाख का इनाम रखा हुआ था.

कानपुर मुठभेड़ में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी के पिता और विकास दुबे (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey Encounter) को मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया गया है. कानपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई को आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मसले को लेकर सूबे की पुलिस की  तरफ से की गई यह बड़ी कार्रवाई है. आरोपी विकास दुबे पर राज्य सरकार ने 5 लाख का इनाम रखा हुआ था. वहीं पुलिस द्वारा किये गए इस एनकाउंटर पर हर तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encounter Case) में जान गंवाने वाले एक पुलिसकर्मी के पिता ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर मीडिया से बातचीत कर राज्य सरकार को धन्यवाद कहा है.

विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने पर कानपुर मुठभेड़ में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी जितेंद्र सिंह के पिता ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश प्रशासन को धन्यवाद करता हूं, मैं आज बहुत खुश हूं. आज मुझे गर्व है कि मेरे बेटे की शहादत खाली नहीं गई. आज मेरे बेटे की आत्मा को संतुष्टि मिलेगी. यह भी पढ़ें-Vikas Dubey Encounter: गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, प्रियंका गांधी ने पूछा ये सवाल, जानें अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि इस पुरे मामले पर पुलिस ने कहा कि उज्जैन से कानपुर लाते समय विकास दुबे जिस गाड़ी में वह था उसे एक गाड़ी ने सामने से ओवरटेक किया। जिससे गाड़ी पलट गई. इस दौरान विकास ने पुलिस वालों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे सरेंडर करने का मौका दिया लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया है.

Share Now

\