नई दिल्ली. यूपी के कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या के आरोपी विकास दुबे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि गैंगस्टर विकास को एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) में मार गिराया गया है. इसके साथ ही चार पुलिस वाले भी एनकाउंटर के दौरान घायल हुए हैं. कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने पुरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए विकास के मारे जाने की पुष्टि की है. वहीं इस मामले पर अब राजनीतिक पार चढ़ गया है. विकास के एनकाउंटर पर सबसे पहली प्रतिक्रिया उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सामने आई है. इसके साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) सहित अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सवाल पूछा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है. यह भी पढ़ें-Vikas Dubey Dead: कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में ढेर, भागने की कर रहा था कोशिश
अखिलेश यादव का ट्वीट-
दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर दी ये प्रतिक्रिया-
Dead men tell no tales #VikasDubey
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 10, 2020
तहसीन पूनावाला का ट्वीट-
How is this justified ? Is our country no longer run by rule of law or constitution?it is unbelievable how brazenly and shamelessly the CM of UP #Yogi #Adityanath ji has allowed the UP Police to violate rules & trample upon our constitution .#vikasDubeyEncounter
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) July 10, 2020
वहीं पुरे मामले पर कानपूर के एसएसपी दिनेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पुलिसवालों का हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस की तरफ से उसे आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया. बावजूद इसके उसने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में वह मारा गया है.