सतर्कता निदेशालय ने HDIL के चेयरमैन राकेश बधावन और बेटे सारंग बधावन के पास से 60 करोड़ के जेवर किए जब्त, जांच जारी
सतर्कता निदेशालय ने दावा किया कि उसने हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के चेयरमैन राकेश बधावन और उनके बेटे सारंग बधावन के प्राइवेट जेट तथा 60 करोड़ रुपये मूल्य के जेवर जब्त किए हैं. ईडी ने पंजाब एवं महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए हैं, साथ ही लगभग 10 करोड़ रुपये के जमा/सावधि जमा राशि भी जब्त कर ली गई है.
नई दिल्ली: सतर्कता निदेशालय ने शनिवार को दावा किया कि उसने हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) के चेयरमैन राकेश बधावन और उनके बेटे सारंग बधावन के प्राइवेट जेट तथा 60 करोड़ रुपये मूल्य के जेवर जब्त किए हैं. एजेंसी ने यह भी दावा किया कि नौकायन के कारोबार में इस्तेमाल हो रही बधावन की नौका का जब्त करने के लिए वह मालदीव के अधिकारियों के संपर्क में है.
ईडी ने पंजाब एवं महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह (Waryam Singh) के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए हैं, साथ ही लगभग 10 करोड़ रुपये के जमा/सावधि जमा राशि भी जब्त कर ली गई है.
यह भी पढ़ें : PMC बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह पर कसा कानून का शिकंजा, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार- बैंक अकाउंट सीज
एजेंसी ने एचडीआईएल प्रोमोटर के खिलाफ पीएमसी बैंक के 4,355 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का मामला भी दर्ज करवाया है. वित्तीय जांच एजेंसी एचडीआईएल से जुड़ीं 18 अन्य कंपनियों के विवरणों को भी खंगाल रही है.
ईडी ने एचडीआईएल के बांद्रा (पूर्व) स्थित मुख्य कार्यालय और बांद्रा (पश्चिम) स्थित राकेश वधावन के आवास सहित मुंबई में छह जगहों पर छापेमारी की. एजेंसी ने वरयाम सिंह और पीएमसी बैंक के प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के बंगलों पर भी छापा मारा. ईडी ने कहा कि राकेश वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन सहित एचडीआईएल के सात निदेशकों पर भी उसकी पैनी नजर है. दोनों को मुंबई पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था.