Vidyarthi Divas 2019: आज है विद्यार्थी दिवस, जानें डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर की याद में क्यों मनाया जाता है ये दिन?

डॉक्टर बाबा साहेब की याद में आज अम्बेडकर ट्रस्ट विद्यार्थी दिवस मना रहा है. इस बारे में आंबेडकर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई. इस मीटिंग में बाबा साहेब आंबेडकर के दाखिले वाले दिन विद्यार्थी दिवस मनाने की चर्चा की गई. भीमराव आंबेडकर का विद्यालय प्रवेश दिवस 7 नवंबर को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

बाबा साहेब अंबेडकर, (फोटो क्रेडिट्स: PTI)

Vidyarthi Divas 2019: डॉक्टर बाबा साहेब (Dr. Baba Saheb Ambedkar) की याद में आज अम्बेडकर ट्रस्ट (Ambedkar Education Trust) विद्यार्थी दिवस (Vidyarthi Divas 2019) मना रहा है. इस बारे में आंबेडकर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई. इस मीटिंग में बाबा साहेब आंबेडकर के दाखिले वाले दिन विद्यार्थी दिवस मनाने की चर्चा की गई. भीमराव आंबेडकर का विद्यालय प्रवेश दिवस 7 नवंबर को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है. 'विद्यार्थी दिवस' मनाने का निर्णय महाराष्ट्र सरकार शिक्षा विभाग द्वारा 27 अक्टूबर 2017 को लिया गया गया. इस दिन महाराष्ट्र के सभी छोटे- बड़े विद्यालयों में भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित  निबंध, प्रतियोगिताएं, कविता पाठ सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. आंबेडकर ट्रस्ट इस बार दूसरा विद्यार्थी दिवस मना रहा है.

बाबा साहेब आंबेडकर ने 7 नवंबर 1900 के दिन सातारा के राजवाड़ा चौक पर स्थित गव्हर्नमेंट हाईस्कूल में प्रवेश लिया था. वर्तमान में इस स्कुल का नाम'प्रतापसिंह हाईस्कूल' है. इस दिन से बाबा साहेब के शैक्षिक जीवन की शुरुआत हुई थी और उनकी पढ़ाई के मार्ग खुले थे, जिसके बाद उन्होंने बहुत सारी डिग्रियां ली. आगे चलकर वे विद्वान कहलाए और हमारे भारतीय संविधान की संरचना की.

यह भी पढ़ें: महापरिनिर्वाण दिन: जानें बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन से जुड़ी कुछ अनकही रोचक बातें

बता दें कि विद्यार्थी दिवस मनाने के मामले पर महाराष्ट्र के सामजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले ने शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े के सामने साल 2017 में प्रस्ताव रखा था, जिस पर विनोद तावड़े ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी.

Share Now

\