कांग्रेस की बढ़त पर सिद्धू ने मारा ताना, कहा आज से बीजेपी का नया नाम GTU, मतलब- गिरे तो भी टांग ऊपर

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिद्धू ने विधानसभा चुनाव के रूझानों को लेकर भारती जनता पार्टी पर ताना मारा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में कांग्रेस पार्टी के रुझान को देखते हुए बीजेपी को नया नाम GTU दिया है. जिसका मतलब उन्होंने बताया है. गिरे तो भी टांग ऊपर.

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: IANS)

नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने विधानसभा चुनाव के रूझानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर ताना मारा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में कांग्रेस पार्टी के रुझान को देखते हुए बीजेपी को नया नाम GTU दिया है. जिसका मतलब उन्होंने बताया है गिरे तो भी टांग ऊपर. बता दें कि  राजस्थान, मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी बहुमत के नजदीक दिख रही है फिलहाल वोटों की की गिनती अभी भी जारी है.

वहीं आगे अपने बयान में नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का तारीफ़ करते हुए उन्हें इंसानियत का मुहूर्त बताया है. सिद्धू का कहना की राहुल गांधी एक ऐसे नेता है जो सभी को साथ लेकर चलतें है. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: नवजोत सिंह सिद्धू ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, गोधरा कांड का मुद्दा भी उठाया

बता दें कि आज देश के पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव परिणाम आ रहे हैं. इन पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को देखा जाए तो 3 राज्यों में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ रही है. फिलहाल इन तीनों राज्यों में वोटों की गिनती अभी भी चालू है. ऐसे में यदि इन तीनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो यह भारतीय जनता पार्टी के लिए के बहुत बड़ा झटका माना जाएगा और इसका सीधा असर आगामी 2019 के लोकसभा में देखने को मिलेगा

Share Now

\