Punjab: चंडीगढ़ में जमीन विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस को उतारने में छूटे पसीने, देखें वीडियो

पंजाब के चंडीगढ़ में एक युवक जमीन विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. हैरान कर देने वाली बात थी कि मोबाइल टावर चढ़ने के बाद युवक खुद इसकी सूचना पुलिस को फोन कर दी.

(Photo Credits Twitter

पंजाब के चंडीगढ़ में एक युवक जमीन विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. हैरान कर देने वाली बात थी कि मोबाइल टावर चढ़ने के बाद युवक खुद इसकी सूचना पुलिस को फोन कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को नीचे उतारने को लेकर काफी कोशिश की. लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था. उसकी जीद थी कि जब तक प्रदेश के सीएम भगवंत मान नहीं आ जाते हैं. तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा.

मोबाइल पर चढ़ने के बाद युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.  वीडियो में देखा जा सकता है कि टावर पर चढ़ने के बाद वह हंगामा मचा रहा है. इस बीच नीचे मौजूद पुलिस उसे नीचे आने के लिए आवाज लगा रही है. राहत वाली बात रही कि काफी मनाने के बाद युवक टावर से नीचे आया. जिसके बाद पुलिस की जान- में जान आई. यह भी पढ़े: Tamil Nadu Farmers Protest in Delhi: दिल्ली में तमिलनाडु के किसानों का खोपड़ी-हड्डी के साथ प्रोटेस्ट, सुसाइड करने मोबाइल टावर और पेड़ पर चढ़े प्रदर्शनकारी (Watch Video)

हरियाणा का रहने वाला है युवक:

जानकारी के अनुसार युवक हरियाणा के जींद का रहने वाला है और इसका नाम विक्रम सिंह है. उसका पंजाब के मानसा में जमीन से संबंधित विवाद चल रहा है. इसी बात के चलते पिछले कई महीनों से वह हरियाणा सहित पंजाब पुलिस के थानों में चक्कर लगा चुका है. लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. जिससे परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया. हालांकि नीचे उतरने के बाद पुलिस ने उसे आश्वासन दिया है कि उसे न्याय दिलाया जायेगा.

Share Now

\