VIDEO: यूपी के गाजियाबाद में पुलिस की दबंगई, BJP पार्षद के ड्राइवर को सरेआम पीटा; वीडियो वायरल

गाजियाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिसकर्मियों ने BJP पार्षद के ड्राइवर को सरेआम पीट दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी भाजपा पार्षद के ड्राइवर को बुरी तरह से पीट रहा हैं, जबकि आसपास लोग खड़े होकर यह सब देख रहे हैं.

(Photo Credits Twitter)

VIDEO: गाजियाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिसकर्मियों ने BJP पार्षद के ड्राइवर को सरेआम  पीट दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी भाजपा पार्षद (BJP Corporator) के ड्राइवर को बुरी तरह से पीट रहा हैं, जबकि आसपास लोग खड़े होकर यह सब देख रहे हैं.

 गाजियाबाद में पुलिस की दबंगई

इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई हुई या नहीं  इसके बारे में  खबर नहीं है. यह भी पढ़े: VIDEO: पुलिस की दबंगई! सड़क किनारें लगे ठेले पर पहुंचे दरोगा, देर रात तक खुला रखने के लिए मालिक को जड़े कई थप्पड़, गाजियाबाद के नंदग्राम का वीडियो आया सामने

 

BJP पार्षद के ड्राइवर को पुलिस वाले ने पीटा 

लोगों ने पुलिस पर उठाये सवाल

वहीं इस घटना ने गाजियाबाद में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस को इस तरह की दबंगई से बचना चाहिए और नागरिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए.

Share Now

\