VIDEO: अबू धाबी ने इस खास अंदाज में दी पीएम मोदी को बधाई, भारत ने बताया सच्चा दोस्त
UAE ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण को बनाया यादगार (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड बहुमत के बाद अपनी मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को दुनियाभर से बधाइयां मिल रही है. इन सबके बीच संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) ने बेहद अनूठे ढंग से नरेंद्र मोदी को भारत का दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रीय राजधानी में जिस वक्त पीएम मोदी का शपथग्रहण समारोह चा रहा था ठीक उसी दौरान यूएई की राजधानी अबू धाबी में एक गगनचुंबी इमारत पर मोदी की तस्वीर जगमगाती रोशनी के बीच चमक रही थी.

यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने इस मनमोहक नज़ारे का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही कहा, 'यह सच्ची दोस्ती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली, आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप टावर भारत तथा यूएई के झंडों और हमारे पीएम और शेख मोहम्मद बिन जायद के पोटरेट से रोशन हो गया.'

यह भी पढ़े- मोदी सरकार की दूसरी पारी शुरू, आज हो सकता है सभी मंत्रियों के कामकाज का बंटवारा

अबू धाबी के 65 मंजिला आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप के टॉवर पर भारत के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद की तस्वीर जगमगाती लाईटों के जरिए उकेरी गई. इसके सात ही दोनों देशों के झंडों को भी पूरी इमारत पर दिखाया गया.

गौरतलब हो कि अबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर भी भारतीय प्रधानमंत्री को बधाई दी थी. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राउन प्रिंस ने मोदी को फोन कर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने सहयोग बढ़ाने और संयुक्त अरब अमीरात-भारत के संबंधों को आगे बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की. साथ ही भारत सरकार और लोगों के आगे बढ़ने और समृद्धि की भी कामना की.