Emirates Flight Smoke: चेन्नई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, दुबई जाने वाली विमान में उड़ान से पहले निकलने लगा धुआं, मचा हड़कंप; VIDEO
Emirates Flight - Photo ANI

Emirates Flight Smoke: चेन्नई एयरपोर्ट पर मंगलवार की रात को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब एमिरेट्स की फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट से दुबई जा के लिए उडान भरने वाली थी. ठीक उससे कुछ समय पहले पंख वाले हिस्से में अचानक से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद हड़कंप मच गया. राहत वाली बात रही कि समय राहत एयरपोर्ट की दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर  धुंए को बुझाया.

जानकारी के मुताबिक चेन्नई के एयरपोर्ट से एमिरेट्स की फ्लाइट मंगलवार को रात 9.50 बजे दुबई के लिए उड़ान भरने वाली थी. इसी बीच इंजन में इधन के ओवरफिलिंग के कारण अचानक से धुंआ निकलने लगा. यह देख स्टाफ के साथ ही  अन्य लोग घबरा गए और एयरपोर्ट पर  कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई.

चेन्नई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला:

विमान में उड़ान से पहले निकलने लगा धुआं:

जानें क्यों निकलने लगा धुआं?

जांच में सामने आया है कि विमान से धुआं अधिक ईंधन भरने के कारण गर्मी के कारण हुआ. जिससे विमान के इंजन गर्म हो गया अ पंखे से धुआं निकलने लगा. वहीं विमान में सवार सभी यात्रियों को कुछ समय के लिए नीचे उतार कर सभी को वेटिंग रूम में रखा गया. जिसके कुछ समय बाद विमान को फिर से रवाना किया गया.